आईआईटी इंदौर के परिसर में खुलेगा देश का 1,242 वां केंद्रीय विद्यालय : निशंक

Share this news

इंदौर (मप्र), 8 सितम्बर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की कि देश का 1,242वां केंद्रीय विद्यालय इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी के परिसर में खोला जाएगा।

निशंक ने ट्वीट कर कहा, मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन की विशाल श्रृंखला में एक नया नाम जुडऩे जा रहा है। आईआईटी इंदौर के परिसर में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के आज मंगलवारी आदेश हो रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरा विश्वास है कि आईआईटी इंदौर के परिसर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालई शिक्षा का एक अनोखा संयोग होगा। लाभान्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं। निशंक ने बताया कि आईआईटी इंदौर के परिसर में खुलने वाला यह स्कूली शिक्षा संस्थान देश का 1,242वां केंद्रीय विद्यालय होगा।

About Post Author

Advertisements