बेटी को बचाने के लिए एक ‘मां’ की अदृश्य शक्तियो से जंग,जानें कैसी है काजोल की नई हॉरर फिल्म

काजोल की नई हॉरर फिल्म माँ
Share this news

dainikmp.com | एंटरटेनमेंट | बॉलीवुड | जून 27, 2025 | विशेष रिपोर्ट

काजोल ने हिंदी सिनेमा में कई तरह के किरदार निभाए हैं। अब पहली बार काजोल किसी हॉरर जॉनर की फिल्म का हिस्सा हैं।काजोल की फिल्म ‘मां’ रिलीज हो गई है काजोल स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में काजोल को अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अदृश्य शक्तियों से लड़ते और मां काली का आशीर्वाद लेते देखा गया था।

रिलीज डेट : 27 जून 2025

फिल्म 2025 की शुरुआत में एक फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ पूरी और घोषित की गई थी। यह फिल्म 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रिलीज होचुकी है।

क्या है माँ फिल्म की कहानी ?

फिल्म ‘मां’ की कहानी पश्चिम बंगाल के चंदरपुर गांव से शुरू होती है। यहां एक बड़ी हवेली के मालिक की पत्नी की डिलीवरी हो रही है। तो वहीं हवेली में मां काली की महापूजा चल रही है। महिला को बेटा होता है, जिसकी खबर उसके पति समेत पूजा में शामिल लोगों को दी जाती है। सभी खुश होते हैं। लेकिन फिर पता चलता है कि उसे जुड़वा बच्चे होने हैं। दूसरा बच्चा बेटी होती है, जो सभी के दुख का कारण बनती है और उसकी बलि चढ़ा दी जाती है। हवेली के पीछे खंडहर में एक पेड़ है, जिसके लिए कहा जाता है कि उसमें दैत्य रहता है। दैत्य गांव वालों पर हमला करने आ ही रहा होता है, लेकिन बच्ची के मरने के बाद वो रुक जाता है।

अब इस बात को 40 बरस बीत गए हैं। उस रात पैदा हुआ लड़का शुभांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) अब बड़ा हो गया है। शुभांकर अपनी पत्नी अंबिका (काजोल) और 12 साल की बेटी श्वेता (खेरिन शर्मा) के साथ कोलकाता में रहता है। उसने अपने गांव चंदरपुर से दूरी बनाई हुई है और परिवार से ये बात छुपाई है कि वो एक बेटी का बाप है। दूसरी तरफ उसकी बेटी ने भी कभी चंदरपुर नहीं देखा कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सही में अंबिका और श्वेता, चंदरपुर पहुंचती हैं और उनका सामना पेड़ के दैत्य समेत कई मुश्किलों से होता है। अब श्वेता की जान खतरे में है और अंबिका को उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी होगी। ये दैत्य, मां काली के आशीर्वाद से ही मरेगा। ऐसे में अंबिका कैसे मां काली की शक्ति को जगाएगी और कैसे अपनी बेटी को बचाएगी यही फिल्म में देखने वाली बात है।

कैसी है फिल्म?

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शैतान यूनिवर्स में बनी ‘मां‘ एक कमजोर फिल्म है। काजोल ने एक दमदार अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने एक मां के रूप में अपने कोमल और योद्धा पक्ष को दर्शाया है। यह पूरी तरह से काजोल की फिल्म है। फिल्म में “कुछ डरावने सीन्स खास हैं, खासकर कार का इंटेंस सीन और आखिरी की लड़ाई

मां में शानदार VFX
“मां एक दमदार, डरावनी और हॉरर फिल्मों के लिए एक अच्छी फ्रैंचाइज है। कमाल का वीएफएक्स आपको एक ऐसा क्लाइमेक्स देता है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे हैं। आप एक प्वॉइन्ट पर अजनबी चीजों की वाइब महसूस करेंगे। काजोल ने फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है। काजोल बहुत शानदार हैं और उनसे नजर हटाना मुश्किल है।”

रोनित रॉय ने परफॉर्मेंस से किया हैरान
काजोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह क्लास एक्ट से बहुत दूर है। खेरिन शर्मा और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रोनित रॉय ने चौंका दिया।”

माँ फिल्म के पात्र

  • काजोल
  • रोनित बोस रॉय
  • इंद्रनील सेनगुप्ता
  • खेरिन शर्मा
  • जितिन गुलाटी
  • गोपाल सिंह
  • सूर्याशिखा दास
  • यानीया भारद्वाज
  • रूपकथा चक्रवर्ती

माँ फिल्म का निर्माण

फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी जनवरी 2024 में शुरू हुई और काजोल से जुड़े अतिरिक्त एक्शन दृश्यों के कारण 2025 की शुरुआत में पूरी हुई।

फिल्म को आधिकारिक तौर पर मार्च 2025 में एक मोशन पोस्टर के साथ शैतान ब्रह्मांड के विस्तार के रूप में घोषित किया गया था।

माँ फिल्म की तुलना शैतान फिल्म से

रिलीज के पहले दिन कई लोग काजोल की ‘मां’ देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं। एक्स पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। कई लोग इसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं। तो इसकी तुलना अजय देवगन की ‘शैतान’ से भी कर रहे हैं। ज्यादातर फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक कर

About Post Author


Share this news
Advertisements