‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी
Share this news

नयी दिल्ली, 30 जून 2025 (भाषा)

चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जारी विवाद अब खत्म हो गया है और खुद दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी। हाल में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने बताया कि अब वह फिर से फिल्म का हिस्सा हैं।

इससे पहले मई में परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का ऐलान किया था।

परेश रावल फिल्म में वापसी

अब रावल फिर से प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम करते नजर आएंगे।

रावल के फिल्म से अलग होने की घोषणा के बाद अक्षय ने मुकदमा दायर किया, जो अपनी कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स‘ के माध्यम से इस फिल्म के निर्माता भी हैं।

उन्होंने कहा, “फिल्म पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें आपस में कुछ चीजें ठीक करनी थीं। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील ये सभी लोग कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और बहुत रचनात्मक भी।

अक्षय ने की रावल से 25 करोड़ के हर्जाने की मांग

दिग्गज अभिनेता रावल ने अक्षय के मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है। अक्षय ने रावल से 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी।

रावल ने कहा, “जब लोग किसी चीज को इतना पसंद करते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें मेहनत से बनाई गई चीज दें।”

उन्होंने कहा, “आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उन्हें (फिल्म) दो। इसलिए, मेरी राय थी कि सब साथ में आएं, मेहनत करें। और कुछ नहीं। अब सब सुलझ गया है।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements