देश में मंगलवार तक कोविड-19 के पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (भाषा) भारत में कोविड-19 के अब तक पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। एक जुलाई तक प्रति 10 लाख की आबादी पर 6,396 नमूनों की जांच की जा रही थी, जबकि आज की तारीख में उतनी ही आबादी पर 36,703 नमूनों की जांच की जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तेज और व्यापक परीक्षण ने कोविड महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जनवरी में पुणे के विषाणु विज्ञान राष्ट्रीय संस्थान में केवल एक नमूने की जांच की जाती थी और अब तब 5,06,50,128 जांच की जा चुकी है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 10,98,621 नमूनों की जांच की गई।

मंत्रालय ने कहा, औसत दैनिक जांर्च सप्ताह वारी में लगातार वृद्धि हुई है। जुलाई के तीसरे सप्ताह 3,26,971 के मुकाबले सितम्बर के पहले सप्ताह 10,46,470 में 3.2 गुना वृद्धि हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रति 10 लाख की आबादी पर प्रति दिन औसत जांच की संख्या 237 थी, जो सितंबर के पहले सप्ताह में बढ़कर 758 हो गई। देश में कुल 1668 प्रयोगशालांए हैं, जिनमें से 1035 सरकारी और 633 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 42,80,422 हो गए। वहीं, 1,133 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 72,775 हो गई।

About Post Author

Advertisements