पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

Share this news

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। सुषमा काफ़ी दिनों से बीमार चल रही थीं।  ख़बरों के मुताबिक़, हार्ट अटैक आने के बाद सुषमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी एम्स पहुँचे हैं। 

सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य की वजहों से पिछला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने 1977 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, जीतीं और जनता पार्टी की मोरारजी देसाई सरकार में सबसे कम उम्र की मंत्री बनीं। उस समय वह सिर्फ़ 25 साल की थीं। 

About Post Author

Advertisements