उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
Share this news

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का संविधान सत्याग्रह’प्रदर्शन

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुगलिया छाप गांव और संत हिरदाराम नगर में पार्टी के ‘संविधान सत्याग्रह’ प्रदर्शन के बाद एक बयान में कहा कि प्रतिमा स्थापित करने का विरोध संविधान विरोधी ताकतों की एक सुनियोजित साजिश है जो देश के मूल सिद्धांतों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।


जीतू पटवारी ने कहा हम बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों और उनके संविधान की रक्षा के लिए हर मंच से लड़ेंगे। ग्वालियर में प्रतिमा स्थापना को लेकर उठा विवाद बाबासाहेब पर ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। कांग्रेस किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी ताकतों को सफल नहीं होने देगी।’’
पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता रहे शामिल

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस की भोपाल (शहर) इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, कांग्रेस की ग्रामीण जिला इकाई के अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements