कांग्रेस को आपातकाल के लिए हर साल 25 जून को पछतावा करना चाहिए : सिंधिया

कांग्रेस को आपातकाल के लिए हर साल पछतावा करना चाहिए : सिंधिया
Share this news

ग्वालियर (मध्यप्रदेश) (भाषा) , 24 जून 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग संविधान की प्रति लेकर ‘‘घूमते’’ हैं उन कांग्रेस नेताओं को आपातकाल के लिए हर साल 25 जून को पश्चाताप करना चाहिए।

कांग्रेस ने आंबेडकर के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा उन्हें चुनाव में हराया : सिंधिया

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के परिसर में संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने राज्य के प्रमुख विपक्षी दल पर बाबासाहेब के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

सिंधिया ने कि यह कांग्रेस ही थी, जिसने आंबेडकर के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा कर उन्हें चुनाव में हराया था।

क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में कांग्रेस को घेरा

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) का फाइनल मुकाबला देखने यहां पहुंचे सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस राजनीतिक दल ने 25 जून 1975 (आपातकाल) को बाबासाहेब के संविधान को पैरों में रौंद दिया था और देश में काला अध्याय थोप दिया, वह दल संविधान की बात कर रहा है।’’

आपातकाल की 50वीं बरसी

सिंधिया ने कहा कि इस वर्ष 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी है और कांग्रेस नेताओं को हर वर्ष 25 जून को पश्चाताप करना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा दिया था। इस दौरान कई नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया और प्रेस की आजादी पर भी अंकुश लगा दिया गया था।

कांग्रेस की एकदिवसीय भूख हड़ताल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 25 जून को ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर एकदिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। पार्टी के नेता पिछले दो दिन से देश के विभिन्न हिस्सों में इस मांग को लेकर जन-जागरण अभियान चला रहे हैं। पार्टी ने इस अभियान को ‘संविधान सत्याग्रह’ का नाम दिया है।

विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तीखा हमला

राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया ‘संविधान सत्याग्रह’ सिर्फ ‘ढकोसला और वोटबैंक की राजनीति’ है।

विश्वास सारंग ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस ने आंबेडकर का ‘ताउम्र अपमान’ किया और उन्हें लोकसभा में प्रवेश से भी वंचित रखा

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements