
📍ग्वालियर, मध्यप्रदेश | 🗓 23 जून 2025 | 🖋 विशेष संवाददाता
मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत को लेकर केंद्र में आ गई है। ग्वालियर में स्थित उच्च न्यायालय की पीठ में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी 25 जून को एक दिवसीय उपवास और धरना प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन का आयोजन ग्वालियर के सूर्य नमस्कार तिराहा पर किया जाएगा।
कांग्रेस ने इस मुद्दे को संविधान और सामाजिक न्याय के सम्मान से जोड़ते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने का निर्णय लिया है। पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह आंदोलन किसी जातिवादी विमर्श का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह भारत के संविधान और उसके रचनाकार के प्रति सम्मान को व्यक्त करने का लोकतांत्रिक तरीका है।
कांग्रेस नेताओं का ऐलान – संविधान निर्माता को मिले उचित स्थान
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने संवाददाताओं से कहा:
“ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है। इसका कोई विरोध नहीं होना चाहिए। पार्टी इस मुद्दे को जाति आधारित विमर्श देने के प्रयासों की निंदा करती है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जातिवाद के विरोध में है और सभी समुदायों के बीच सामाजिक समरसता की पक्षधर है। नायक ने स्पष्ट किया कि पार्टी संविधान, उसके निर्माता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के साथ खड़ी है।
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन में पार्टी के शीर्ष नेता भी भाग लेंगे। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता धरने में भाग लेकर प्रदेश सरकार और न्यायपालिका से इस मांग को स्वीकार करने की अपील करेंगे।
विवाद का पृष्ठभूमि: वकीलों के दो गुट आमने-सामने
यह मुद्दा पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है क्योंकि ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर वकीलों के दो गुटों में मतभेद सामने आए हैं। एक गुट इसका समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा इसे न्यायिक परिसर की मर्यादा के विपरीत बता रहा है।
कांग्रेस ने इस बहस में हस्तक्षेप करते हुए स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह के जातिगत ध्रुवीकरण के विरुद्ध है और इस मांग को केवल सांवैधानिक सम्मान और लोकतांत्रिक हक के रूप में देखती है।
मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें