भोपाल, 23 मई (भाषा) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने के लिए मध्यप्रदेश में विधायकों के पहचान पत्र को ही ई-पास के तौर पर मान्यता दी जाएगी।
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि विधायकों के लिए विधानसभा द्वारा जारी पहचान पत्र् ‘आईडी कार्ड’ ही ई-पास माना जाएगा।
विधानसभा सदस्य अगर अपने निवास स्थान से अपने विधानसभा क्षेत्र या जिले एवं बैठकों में आना-जाना चाहते हैं, भले ही वह रेड जोन जिला हो तो उनके लिए विधानसभा द्वारा जारी आईडी. कार्ड ही ई-पास के रूप में मान्य होंगे। विधानसभा सदस्यों के लिए ई-पास की अलग से आवश्यकता नहीं है।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रदेश नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आईसीपी केशरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस संबंध में परिपत्र जारी किया है, जो परिवहन विभाग, सभी संभागों के आयुक्तों, जिलाधीशों तथा पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है।