छतरपुर मध्यप्रदेश, चार मार्च इटली से यहां मंगलवार को आए नौ पर्यटकों एवं उनके एक भारतीय गाइड को कोरोना वायरस के संदेह में छतरपुर जिले के नौगांव स्थित एक खाली अस्पताल में पृथक वार्ड बनाकर रखा गया है। इटली के पर्यटकों का यह दल आगरा से झंसी ट्रेन से आया और बाद में झंसी से छतरपुर जिले के खजुराहो में सड़क मार्ग से पहुंचा है।
खजुराहो हवाईअड्डे के डायरेक्टर पीके बेज ने बताया कि इटली से आए नौ पर्यटकों एवं उनके एक भारतीय गाइड को कोरोना वायरस के संदेह में मंगलवार को छतरपुर जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया था, क्योंकि ए पर्यटक उन देशों से गुजरते हुए आए थे जो कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
वहीं, छतरपुर जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया, चिकित्सकों की टीम जांच के लिए इटली से आए इन पर्यटकों का सैंपल ले रही है। इन सभी को नौगांव के एक अस्पताल में पृथक वार्ड बनाकर रखा गया है। यह अस्पताल वर्तमान में खाली है। उन्होंने कहा, इनमें से दो लोग खांसी एवं जुकाम से पीड़ित हैं। इन सभी पर निगरानी रखी जा रही है। हतियातन तौर पर यह कदम उठाया गया है।
इसी बीच, खजुराहो के गाईड रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि एक भारतीय टूरिस्ट गाईड के साथ यह इटालियन ग्रुप तीन मार्च को आगरा से झंसी ट्रेन से आया। दिनभर इस ग्रुप ने झंसी के समीप ओरछा में दर्शन किए और उसी दिन देर शाम को यह ग्रुप सड़क मार्ग से खजुराहो पहुंचा। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह इस ग्रुप को हमने खजुराहो के पश्चिम और पूर्व मंदिर समूह दिखवाए। मंदिर देखने के बाद इस ग्रुप को आज दोपहर फ्लाइट से बनारस जाना था। (भाषा)