आंगनबाड़ी गिराकर शासकीय भूमि पर किया जा रहा मकान निर्माण

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठला में शासकीय घास नजूल भूमि पर एक व्यक्ति के द्वारा आंगनबाड़ी गिराकर दादागिरी से अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से उक्त अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने व निर्माण हटाने की मांग की है। जिसके फलस्वरूप आज राजस्व अमले ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू की है

कलेक्टर को सौपे गये ज्ञापन में मुकेश बर्मन, कमलेश, गनेश, राकेश, पुरषोत्तम लाल, बहोरीलाल, सुशील व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र निवासी चैतू पटैल द्वारा कुठला के पटवारी हल्का नम्बर 40 / 50 खसरा नं. 224/2 रकबा .700 हेक्टे. भूमि जोकि सरकारी अभिलेखों में शासकीय घास भूमि के नाम से दर्ज है में स्थित आंगनबाड़ी भवन को गिराकर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रात दिन अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है। 

ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध मकान निर्माण की जानकारी हल्का पटवारी को दी है। लेकिन सांठ गांठ के कारण वह ग्रामीणों की शिकायत को अनसुना कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे व निर्माण पर तुरंत रोक नहीं लगायी गई तो क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे।

विदित हो कि कटनी शहर के अलावा आसपास स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने का सिलसिला वर्षों से जारी है और प्रशासन द्वारा कभी कभार कार्यवाही की जाती है जिससे अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं और वे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर कब्जे कर निर्माण करने में जुटे हुए हैं।

About Post Author

Advertisements