परम्परा टूटी मीडिया को बैठक से रखा दूर
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
नगर निगम परिषद की स्थगित बैठक आज दोपहर 2 बजे से आयोजित की गयी। बैठक की शुरूआत ही हंगामें के साथ हुई। बैठक में मिशिन चौक अंडरपाथ निर्माण के लिए रेल्वे को 4 करोड़ की राशि देने संबंधी प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षदों के अलावा भाजपा पार्षद ने भी निगम प्रशासन को घेरा। कांग्रेस का कहना था कि उक्त पैसा वार्डों के विकास में खर्च होना चाहिए। हंगामें के बीच भी बजट पेश किया गया जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने भारी शोरशराबा किया। वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन द्वारा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
नगर निगम परिषद की स्थगित बैठक आज दोपहर 2 बजे राष्ट्रगान के बाद शुरू हुई। बैठक में पूर्व निर्धारित मुद्दे मिशिन चौक रेल अंडर ब्रिज के समानांतर अतिरिक्त अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेल्वे को 4.60 करोड़ रुपये के भुगतान पर चर्चा की शुरूआत हुई। शुरूआत में ही भाजपा पार्षद अनिरूद्घ सोनी ने रेल्वे को रुपये देने की मांग पर महापौर पर सवाल खड़े किये। उनका कहना था कि परिषद को विश्वास में लिये बगैर व परिषद में रखे बगैर गुपचुप तरीके से अंडर पाथ का निर्माण क्यों किया जा रहा है। कांग्रेस पार्षद राजकिशोर यादव ने भी सुनील सोनी की बात का समर्थन किया। इस पर महापौर शशांक श्रीवास्तव ने सदन को बताया कि तकनीकी परीक्षण का पत्र रेल्वे को भेजा है रेल्वे द्वारा बकाया 4.60 करोड़ की राशि मांगी गयी है। महापौर ने सदन को यह भी बताया कि अंडर पाथ की ड्राइंग डिजाइन अगली बैठक में रखी जायेगी।
पानी न भरे इस पर खर्च हो
कांग्रेस पार्षद राजेश जाटव ने अंडरपाथ निर्माण पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि 14 अगस्त को एक घंटे की बारिश में मिशिन चौक पर 4 घंटे का जाम लग गया था। सागर पुलिस में पानी भरने की समस्या के बारे में डीआरएम से बात करना जरूरी है और चूंकि पुलिया रेल्वे की है अत: वहां रेल्वे को निर्माण कराना चाहिए और इस निर्माण के लिए आवंटित राशि को वार्डों के विकास में खर्च किया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष मौसूफ अहमद बिट्ïटू द्वारा यह पूछा गया कि रेल्वे को अब तक कितनी राशि दी गई। इस पर 4 करोड़ रुपये की राशि देने की जानकारी दी गई।
अगली बैठक कब होगी तय नहीं
श्री अहमद ने कहा कि नगर निगम परिषद की अगली बैठक कब होगी यह तय नहीं है इसलिए वर्षों से अंडर पाथ के नाम बैंक में जमा पैसा नगर निगम में वापस आना चाहिए क्योंकि यह राशि शासन द्वारा जारी की गई है और इसे जनता को मिलना चाहिए। श्री बिट्ïटू ने कहा कि 3 करोड़ 87 लाख रुपये वर्षों से जमा होने के बाद भी रेल्वे द्वारा चूना तक नहीं डाला गया जबकि रेल विभाग द्वारा खिरहनी ओव्हर ब्रिज निर्माण में अपने हिस्से का निर्माण स्वयं के खर्च से कराया था और लमतरा अंडर पाथ का निर्माण भी रेल्वे के खर्च से हुआ है तो मिशिन चौक पर अंडरपाथ निर्माण पर नगर निगम का पैसा क्यों लग रहा है पैसा वापस आना चाहिए।
वर्षों से गुमराह करने का प्रयास
मेयर इन काउंसिल सदस्य अभिषेक ताम्रकार ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में इतने आगे बढ़ चुके हैं कि वापस लौटना संभव नहीं है इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2 वर्ष बाद उक्त निर्माण का प्रस्ताव सामने आया लेकिन अब तक ड्राइंग डिजाइन तक हमें देखने को नहीं मिली। वर्षों से अंडरपाथ निर्माण का दावा किया जा रहा है लेकिन परिषद में अंतिम समय पर प्रस्ताव लाकर उसे गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
पहले सराफा दुकानों पर चर्चा फिर बजट
बैठक के दौरान भाजपा पार्षद सुनील सोनी ने सराफा बाजार स्थित दुकानों की जर्जर दशा का उल्लेख करते हुए कहा कि दुकानों की हालत बहुत बुरी है हमें जनता के बीच जाना पड़ता है पर नगर निगम प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। दुकानों का निर्माण कब होगा इसका जवाब चाहिए। श्री सोनी ने कहा कि पहले इस विषय पर चर्चा हो फिर बजट पर।
विदित हो कि 8 अगस्त को परिषद की स्थगित बैठक जो कि आज हुई में अंडर ब्रिज निर्माण हेतु भुगतान के अलावा विघटित नगर सुधार न्यास की विभिन्न योजनाओं में भूखंडों, भवनों के लीज नवीनीकरण स्वकर प्रणाली के तहत संपत्ति कर की दरों में विचार विमर्श व निर्णय अमानक प्लास्टिक उपयोग, भंडारण, विक्रय पर प्रतिबंध लगाने व ठोस अपशिष्टï प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन पर दाण्डिक कार्यवाही सहित अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी।
किसी ने पढ़ा नहीं कैसे चर्चा होगी
कांग्रेस के वरिष्ठï पार्षद मिथलेश जैन ने भी बजट चर्चा पर सवाल उठाते कहा कि बजट की प्रति पार्षदों को उपलब्ध नहीं करायी जाती है और एकाएक बैठक बुलाकर चर्चा कराना क्या सही है। किसी ने बजट प्रस्तावों को अब तक अच्छे से पढ़ा तक नहीं है उस पर कैसे चर्चा होगी। कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने श्री जैन की बात का समर्थन किया।
ज्ञापन सौंप लगाया आरोप
मिथलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी के सांसद और महापौर के दबाव में निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने लोकतंत्र का गला घोंटकर बिना चर्चा के ही बजट को पास कर दिया गया जबकि कांग्रेस के समस्त पार्षद कटनी के विकास के लिए बने महत्वपूर्ण विषय व बजट पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन बैठक में लगातार बीजेपी के पार्षदों द्वारा हस्तक्षेप के चलते बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई और उपस्थित सांसद बी डी शर्मा और महापौर शशांक श्रीवास्तव के इशारे पर आसन्दी में बैठते ही बिना चर्चा के बजट को पास कर दिया गया जिसके चलते कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और महापौर, अध्यक्ष और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार में धरने पर बैठ गए जिससे सांसद महोदय को पीछे के दरवाजे से बाहर जाना पड़ा।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपा और मांग की की परिषद का बजट पास नही हुआ है और ना ही अन्य विषयों पर चर्चा हुई और बैठक को समाप्त कर दिया गया। उक्त कार्यवाही की मिनिट्स भी दर्ज नही की गई और ना ही सदस्यों को ततसंबंध में अवगत कराया गया।
वर्षों की परंपरा टूटी
इस बार नगर निगम परिषद् की बैठक में मीडिया को दर्शक दीर्घ में प्रवेश से रोका गया। पत्रकारों द्वारा इस फैसले का कड़ा विरोध किया गया। बताया जाता है कि यह प्रतिबन्ध नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ल द्वारा आज जारी आदेश पर लगाया था जबकि पूर्व वर्षों के दौरान मीडिया कर्मियों को बैठक का कवरेज करने व छाया चित्र लेने के लिए दर्शक दीर्घ में बैठने की अनुमति थी। अध्यक्ष के इस फैसले से मीडिया कर्मी खासे नाराज़ नज़र आये।