रेत से भरे हाइवा पकड़े जाने के मामलेें में भोपाल तक गूंज
KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | बरही में परसों रात रेत से भरे आधा दर्जन हाइवा पकड़े जाने को लेकर थाना प्रभारी एन.के. पांडे व महिला एसआई मीनाक्षी पांद्रे के बीच हुए विवाद में तूल पकड़ लिया है। एसपी द्वारा जांच के लिए भेजे गये एसडीओपी हरिओम शर्मा ने बरही जाकर थाना प्रभारी व एसआई से अलग अलग कक्ष में बात कर उनकी बाते सुनी। एसडीओपी द्वारा अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी जायेगी।
जिले के बरही क्षेत्र में विगत रात्रि पकड़े गये रेत से भरे वाहनों को छोडऩे को लेकर थाना प्रभारी व एसआई के बीच हुआ विवाद प्रदेश स्तर तक पहुंच गया है। स्थिति यह है कि आईजी द्वारा इस मामले में एसपी से चर्चा करने के बाद जानकारी ली और उन्हें दोषी के विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। एसपी द्वारा आज एसडीओपी हरिओम शर्मा को बरही भेजा गया।
कमरे में की चर्चा
बताया जाता है कि एसडीओपी द्वारा बरही थाने के एक कक्ष में पहले थाना प्रभारी श्री पांडे से बात कर उनका पक्ष सुना इसके बाद आपने एसआई मीनाक्षी से भी उनका पक्ष सुना। बताया जाता है कि एसडीओपी द्वारा अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी जायेगी और उस आधार पर दोषी के विरूद्घ कार्यवाही होगी।
ज्ञापन सौंपे
एसडीओपी के बरही थाने आगमन के दौरान भाजपा के युवाओं ने जहां महिला एसआई के विरूद्घ ज्ञापन सौंपते हुए उनके तबादले की मांग की वहीं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नन्दकिशोर शर्मा ने भी ज्ञापन सौपते हुए एसआई पर उनके विरूद्घ झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की।
विदित हो कि बरही में रेत के अवैध कारोबार को लेकर हुई इस घटना से प्रदेश भर में किरकिरी हुई है जिससे अधिकारी चिंतित हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध के बाद भी बरही क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है और पुलिस की भूमिका पर सवाल लग रहे हैं। पहले भी रेत के अवैध कारोबार को लेकर दो थाना प्रभारी बदले जा चुके हैं और वर्तमान थाना प्रभारी भी रेत से भरे ट्रक छोडऩे के मामले में एसआई से हुई विवाद के कारण चलाचली की बेला में है।