शुक्रवार शाम मिशन चौक से वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर और फोर व्हीलर से काली फिल्म हटाने की कार्रवाई भी की गई
कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने मिशन चौक में वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान एक व्यापारी से साढ़े सात लाख रुपए, एक कंपनी के कर्मचारी से पांच लाख रुपए और एक व्यवसायी से करीब तीन पाव चांदी के आभूषण जब्त किए है।व्यापारी रुपयों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस टीम रुपए और चांदी के आभूषण को जब्त कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मिशन चैक में वाहनों की जांच की जा रही थी । जांच के दौरान एक दो पहिया वाहन चालक को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास साढ़े सात लाख रुपए मिले। वाहन चालक रुपयों से संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाया।
इसी तरह एक अन्य दो पहिया वाहन चालक की जांच के दौरान उसके पास से करीब पांच लाख रुपए मिले। इसके अलावा एक अन्य व्यवसायी से करीब तीन पाव चांदी के आभूषण मिले हैं। रुपयों और चांदी के आभूषणों के दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाए गए। जिस पर पुलिस ने रुपए और चांदी के आभूषण जब्त कर लिए हैं। करीब साढ़े 12 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
इसके साथ ही वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर और फोर व्हीलर से काली फिल्म हटाने की कार्रवाई भी की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।