KATNI : आग से जलकर युवक की संदिग्ध मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप

Share this news

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
कजलियों के पर्व में जब लोग एक दूसरे को कजलियां भेंट कर खुशी मना रहे थे वहीं एक युवक उसी समय आग से जल गया जिसकी जिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का अपने दोस्त से विवाद व झगड़ा हो गया जिसके बाद वह घर पर जाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम बिलहरी की है एवं मृतक का नाम आशीष चौधरी पिता मुन्ना लाल चौधरी उम्र 23 वर्ष है। मामला संदिग्ध होने के बाद थाना प्रभारी विपिन सिंह तत्काल घटना स्थल पहुंचे और वहां मामले की सत्यता की खोज के लिये मुहल्ले एवं आसपास पूछताछ शुरू की एवं मृतक की बहन संध्या से भी पूछताछ की जिसकी बाद उसने बताया कि कल रात जब वह कजलियां मना कर खाना बनाने के लिये घर पहुंची और कमरे में कपड़े बदल रही थी तभी आशीष दौड़ते हुए रसोई घर में गया और मिटटी का तेल डालने लगा जिसे रोकने की उसे कोशिश की किन्तु आशीष ने उसे धक्का देकर आग लगा ली।

 फिलहाल बहन के  कथन के बाद पुलिस इसे आत्महत्या मान रही हैं। टी आई विपिन सिंह ने बताया कि मृतक की दोस्ती मोहल्ले के पवन चौधरी के साथ थी और कल रात्रि में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है जिसके बाद आशीष ने आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजन

वहीं मां विद्यावती ने हत्या का आरोप लगाया है और दावा भी किया है कि उसके पुत्र ने मृत्यु से पूर्व अपने बयान में बताया है कि समाज के ही पवन चौधरी व उसके पिता मुन्ना लाल चौधरी एवं जीजा ने उसके साथ झगड़ा किया और जमकर मारपीट की एवं उसके ऊपर मिटटी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। 

पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव परीक्षण के लिये भेजा जहां पर चिकित्सक ने पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया एवं मामाला हत्या या आत्महत्या का है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई हैं। 

About Post Author

Advertisements