MP : हर जिले में होगी औषधीय पौधों की खेती : वन मंत्री

Share this news

वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज मिन्टो हॉल में मुख्य वन संरक्षकों की समीक्षा बैठक में लघु वनोपज संघ को प्रदेश के प्रत्येक जिले में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औषधीय उपज से होने वाली आमदनी का लाभ ग्रामीणों को ही मिले। श्री सिंघार ने कहा कि उपज विक्रय में संघ ग्रामीणों का व्यापारियों से अनुबंध कराने में सहायता करे। वन मंत्री ने वनों के विकास में महत्वपूर्ण घटक संयुक्त वन समितियों को और अधिक सुदृढ़ और सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन संरक्षकों से वन की अवैध कटाई, रेत खनन, शिकार आदि को रोकने के लिये सेटेलाइट तकनीक का उपयोग करने को कहा है।

बैठक में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय और अनुसंधान विस्तार मुख्य वन संरक्षक और राष्ट्रीय उद्यानों के क्षेत्र संचालक मौजूद थे। वन मंत्री ने सभी वन वृत्त, इकाई और राष्ट्रीय उद्यान की गतिविधियों की समीक्षा की।

वन मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वन मंत्री ने गत 30 जुलाई को भोपाल में जिला वन अधिकारियों की राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक ली थी।

About Post Author

Advertisements