MP: “व्यापमं” काे बंद करने की तैयारी, 18 हजार शिक्षकों की भर्ती पर लटकी तलवार

Share this news

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने व्यापमं (पीईबी) के पुनर्गठन की तैयारी कर ली है। राज्य में व्यापमं की जगह राज्य कर्मचारी आयोग बनाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है जिसके चलते शिक्षकों की 18 हजार भर्ती अटकी हुई हैं।

पुनर्गठन की वजह से पीईबी ने स्कूल शिक्षा विभाग में 18000 शिक्षकों की भर्ती के लिए फरवरी में हुए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। पीईबी ने फरवरी में टीईटी आयोजित की थी। इसका परिणाम चार महीने गुजर जाने के बाद भी घोषित नहीं किया जा सका है। इस वजह से स्कूलों में लगभग 18 हजार शिक्षकाें की भर्ती अटकी हुई है।

अतिथि शिक्षकों के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। स्कूल शिक्षा के अधिकारियों का कहना है कि पीईबी से रिजल्ट घोषित करने का इंतजार है। जब तक रिजल्ट घोषित नहीं होगा, तब तक अतिथि शिक्षकों से काम चलाना पड़ेगा।

रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किए जाने पर बताया जा रहा है की महीने के अंत तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। पीईबी का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।

About Post Author

Advertisements