
नयी दिल्ली, 29 जून 2025 (भाषा)
अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस राणा ने गढ़वाल राइफल्स के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का पदभार संभाल लिया है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तराखंड के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ ‘बैटन’ सौंपने का समारोह आयोजित किया गया।
एक बयान में कहा गया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल राणा एक कुशल नेतृत्वकर्ता और सम्मानित अधिकारी हैं, उनके पास परिचालन अनुभव और रणनीतिक सूझबूझ की प्रचुरता है।’’
वह उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे।