
छतरपुर (मध्यप्रदेश), 3 जुलाई 2025 (भाषा)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में खेत में जानवर के घुस जाने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
घटना कब कहा और कैसे? छतरपुर घटना
अधिकारी ने बताया कि यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बमीठा थाना क्षेत्र के खैरी गांव में मंगलवार शाम छह बजे के करीब हुई। बमीठा थाना प्रभारी अमित श्रोती ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि खैरी निवासी शंकर पटेल (44) नाम के एक किसान की हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘शंकर पटेल का शव एक पेड़ के पास नग्न अवस्था में मिला था। लग रहा है कि उसे लाठी डंडों से पीटा गया। मृतक के सिर, हाथ और पैरों पर चोट की गंभीर निशान हैं। पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद बहुत सारी स्थिति स्पष्ट होंगी।’’ श्रोती ने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में नौ आरोपी सम्मिलित पाए गए हैं, जिनमें छह पुरुष और तीन महिलाएं हैं।
छह आरोपी गिरफ्तार
सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी बिंदुओं पर विवेचना जारी है। तीन महिला और तीन पुरुष सहित कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष तीन लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
श्रोती ने बताया कि खेत में जानवर के घुसने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ, जिसने बाद में हत्या का रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि साल में 2003 में मृतक के पिता की जमीन के एक विवाद में हत्या कर दी गई थी और उस मामले में दोषी को 14 वर्ष की सजा हुई थी। उन्होंने कहा कि हालांकि ताजा प्रकरण में उस आरोपी का नाम नहीं है।
मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें