केदारनाथ यात्रा में अब तक पहुंचे 16.56 लाख श्रद्धालु, बना नया रिकॉर्ड

केदारनाथ यात्रा में अब तक पहुंचे 16.56 लाख श्रद्धालु, बना नया रिकॉर्ड
Share this news

हाइलाइट्स

1 केदारनाथ यात्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड।

2 16.56 लाख से अधिक श्रद्धालु।

3 सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम।

देहरादून, 09 अक्टूबर 2025 (भाषा)

मानसून में बारिश और आपदाओं के कारण धीमी पड़ी चारधाम यात्रा ने अब फिर रफ्तार पकड़ ली है और बुधवार तक केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 16 लाख 56 हजार के पार पहुंच गयी। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश हो रही है लेकिन उसके बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह बना हुआ है ।

पिछले साल क्या था आंकड़ा?

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केदारनाथ धाम में बुधवार को 5614 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और इसी के साथ इस साल अब तक बाबा केदार के धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16 लाख 56 हजार 539 हो गयी जबकि अभी धाम के कपाट बंद होने में 14 दिन का समय बचा है। इससे पहले 2024 में पूरे यात्राकाल में 16 लाख 52 हजार 76 यात्री केदारनाथ आए थे। केदारानाथ के कपाट 23 अक्टूबर को भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे।

सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग में जवानों की तैनाती की गई है जबकि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर मलबे की सफाई के लिए जेसीबी की व्यवस्था की गई है ताकि यातायात लंबे समय तक बाधित न हो ।

मौसम खराब होने को लेकर अलर्ट

बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को अभी भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।श्रद्धालुओं को बार-बार आगाह किया जा रहा है कि मौसम खराब होने पर यात्रा करने से बचें और यदि केदारनाथ यात्रा मार्ग में हैं, तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

जिलाधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता करार दिया है और चारधाम यात्रा से संबंधित सभी जिलाधिकारियों को यात्रा मार्गों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा आपात स्थिति में बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू करने के लिए तैयार रहने के निर्देश देने को कहा।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

About Post Author


Share this news
Advertisements