धनतेरस पर मारुति सुजुकी की रिकॉर्ड बिक्री, हुंदै की बिक्री में 20 प्रतिशत वृद्धि

Share this news

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर 2025 (भाषा)

कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को धनतेरस पर 50,000 से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। दूसरी ओर हुंदै मोटर इंडिया ने भी पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 14,000 वाहन बेचे जाने की सूचना दी। इस साल धनतेरस, पिछले साल की तरह, शनिवार और रविवार को दो दिनों तक मनाया जा रहा है।

50,000 का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी ने आज तक का सबसे बड़ा डिलीवरी रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि हम करीब 41,000 डिलीवरी कर रहे हैं,  उन्होंने कहा, ”यह अब तक की हमारी सर्वाधिक डिलीवरी होगी, जो किसी भी अवधि में हमने की है। इसके अलावा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि लगभग 10,000 ग्राहक, जो शनिवार होने की वजह से आज डिलीवरी लेने से हिचकिचा रहे हैं,कल डिलीवरी लेंगे।” उन्होंने कहा, ”हमें 50,000 का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद है।”

हुंडई मोटर की बिक्री

हुंदै मोटर इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण गर्ग ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा, ”हमें ग्राहकों की अच्छी मांग देखने को मिल रही है और लगभग 14,000 वाहनों की डिलीवरी होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज़्यादा है। यह सकारात्मक गति त्योहारी उत्साह, बाज़ार के उत्साहजनक माहौल और जीएसटी 2.0 सुधारों के उत्साहजनक प्रभाव से प्रेरित है।”

व्यापार से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements