पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 511 अंक लुढ़का

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से घबराया शेयर बाजार : सेंसेक्स 511 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 140 अंकों से अधिक की कमजोरी
प्रतीकात्मक तस्वीर
Share this news

📅 23 जून 2025 |

ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले के बाद पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों पर साफ नजर आया। सेंसेक्स 511 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 140 अंकों से अधिक की कमजोरी देखने को मिली। अमेरिका के हमले के बाद तेल कीमतों में तेजी और निवेशकों की सतर्कता ने बाजार पर दबाव डाला।


🔻 बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें:

  • अमेरिका द्वारा ईरान के फोर्दो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले
  • तेल आपूर्ति को लेकर हॉर्मुज जलडमरूमध्य में अनिश्चितता
  • ब्रेंट क्रूड 77.39 डॉलर/बैरल पर पहुंचा (0.49% बढ़त)
  • IT, ऑटो, FMCG और टेक सेक्टर में तेजी से बिकवाली

📉 सेंसेक्स और निफ्टी की चाल

  • सेंसेक्स: 81,896.79 (-511.38 अंक / -0.62%)
  • निफ्टी: 24,971.90 (-140.50 अंक / -0.56%)

सेंसेक्स दिन में 931 अंक तक टूट गया था लेकिन कुछ रिकवरी के बाद बंद हुआ।


💹 गिरावट वाले प्रमुख शेयर:

  • एचसीएल टेक
  • इन्फोसिस
  • लार्सन एंड टुब्रो
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • आईटीसी
  • TCS
  • मारुति

📈 तेजी वाले शेयर:

  • ट्रेंट
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
  • बजाज फाइनेंस
  • कोटक महिंद्रा बैंक

🗣️ विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं ?

प्रशांत तापसे (मेहता इक्विटीज):

“अमेरिका की कार्रवाई ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा दिया है। इससे निवेशकों में डर का माहौल बन गया है, जो बाजार में गिरावट का कारण बना।”

विनोद नायर (जियोजीत फाइनेंस):

“शुक्रवार को उम्मीद थी कि तनाव कम होगा, लेकिन वीकेंड में जो हुआ, उसने निवेशकों की धारणा तोड़ दी।”


📊 अन्य आंकड़े और रुझान:

  • बीएसई मिडकैप: +0.20%
  • बीएसई स्मॉलकैप: +0.57%
  • बाजार चौड़ाई: 2,204 शेयर गिरे, 1,854 चढ़े
  • एफआईआई निवेश: शुक्रवार को ₹7,940.70 करोड़ की शुद्ध खरीदारी

🌏 वैश्विक संकेत

  • जापान (निक्की): गिरावट
  • दक्षिण कोरिया (कॉस्पी): गिरावट
  • हांगकांग (हैंग सेंग) और चीन (शंघाई): बढ़त

व्यापर की और अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements