यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा : कृति सेनन ने ‘दो पत्ती’ पर कहा

यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा : कृति सेनन ने 'दो पत्ती' पर कहा
Share this news

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025 (भाषा)

बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन ने अपनी फिल्म “दो पत्ती” के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया और कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिस पर उन्हें हमेशा गर्व रहेगा।

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कृति के साथ कनिका ढिल्लन ने किया था। यह कृति सेनन के प्रोडक्शन बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत उनकी पहली फिल्म भी थी।

इस फिल्म में कृति ने दोहरी भूमिका निभाईं और फिल्म में उनके अलावा काजोल और शाहिर शेख भी हैं। यह 25 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

सेनन ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के ट्रेलर का एक वीडियो शेयर किया। “मेरे प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी फिल्म को एक साल हो गया। एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements