बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में खरगे, राहुल, प्रियंका शामिल

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में खरगे, राहुल, प्रियंका शामिल
Share this news

नयी दिल्ली, 02 नवंबर 2025 (भाषा)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, कन्हैया कुमार एवं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

बिहार के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और सैयद नसीर हुसैन के साथ-साथ वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, तारिक अनवर, गौरव गोगोई, मोहम्मद जावेद और अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस सूची में शामिल हैं।

दो चरण में होगा मतदान

छह और 11 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने बृहस्पतिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, प्रमोद तिवारी, अजय राय, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, शकील अहमद, रंजीत रंजन, राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव, जिग्नेश मेवाणी, अनिल जयहिंद और राजेंद्र पाल गौतम भी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

About Post Author


Share this news
Advertisements