भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट : इंग्लैंड को 465 रन पर समेटने के बाद भारत को 96 रन की बढ़त, बुमराह ने झटके 5 विकेट

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट
Share this news

लीड्स (भाषा), 23 जून 2025 |

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी (83 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 465 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी के आधार पर 6 रन की बढ़त हासिल की। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बनाकर कुल बढ़त 96 रन तक पहुंचा दी।


🏏 बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी, इंग्लैंड की पारी ढही

बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा (3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (2 विकेट) ने अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने शानदार 99 रन की पारी खेली लेकिन वह शतक से एक रन चूक गए। ओली पोप ने भी 106 रनों की उम्दा पारी खेली।


🔁 भारत की दूसरी पारी: राहुल की दमदार बल्लेबाज़ी

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। शतकवीर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 47 रन) और साई सुदर्शन (30 रन) ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज़ पर थे।


📉 भारत की क्षेत्ररक्षण में चूक

भारत की फील्डिंग इस मैच में कमजोर रही। कई अहम कैच टपकाए गए। ब्रूक को दो बार जीवनदान मिला, लेकिन वह शतक से पहले आउट हो गए। भारत ने नई गेंद के बाद भी दबाव नहीं बना पाया


📌 मैच का हाल

  • भारत पहली पारी: 471 रन
  • इंग्लैंड पहली पारी: 465 रन
  • भारत दूसरी पारी: 90/2 (राहुल 47*, गिल 6*)
  • कुल बढ़त: 96 रन

स्पोर्ट्स की और खबरें पढ़ने की लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements