स्मृति मंधाना आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

स्मृति मंधाना आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
Share this news

दुबई, 1 जुलाई 2025 (भाषा)

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 की श्रृंखला के पहले मैच में शतक लगाया था । उस मैच में उन्होंने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी भी की थी ।

स्मृति मंधाना ने 62 गेंद में 15 चौकों और तीन छक्कों के साथ 112 रन बनाये थे जिसकी मदद से भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की ।

📊 आईसीसी टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग

स्थान खिलाड़ी देश रन
🥇 1 बेथ मूनीआस्ट्रेलिया 794 अंक
🥈 2 हेली मैथ्यूजवेस्टइंडीज 774 अंक
🥉 3स्मृति मंधानाभारत 🇮🇳771 अंक

भारत की शेफाली वर्मा एक पायदान चढकर 13वें जबकि हरलीन देयोल 86वें स्थान पर है ।

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं । पाकिस्तानी स्पिनर सादियो इकबाल शीर्ष पर है 

स्पोर्ट्स की और खबरें पढ़ने की लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements