गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज शतरंज टूर्नामेंट में बढत बनाई

गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज शतरंज टूर्नामेंट में बढत बनाई
Share this news

जगरेब, 4 जुलाई 2025 (भाषा )

विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन पर एक और शानदार जीत दर्ज करके सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छह दौर के बाद एकल बढत बना ली।

ब्लिटज शतरंज टूर्नामेंट : गुकेश की लगातार 5वीं जीत

गुकेश की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से दस अंक हो गए हैं ।

रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढत है । अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन, नीदरलैंड के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं ।

स्पोर्ट्स की और खबरें पढ़ने की लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements