नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट 2025 का खिताब जीता, 85.29 मीटर भाला फेंककर रचा इतिहास

"नीरज चोपड़ा गोल्डन स्पाइक मीट जीत 2025"
Share this news

dainikmp.com | नीरज चोपड़ा न्यूज | Golden Spike Meet Ostrava | Athletics 2025

ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य), 25 जून 2025 (भाषा)।
भारत के भालाफेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को गोल्डन स्पाइक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85.29 मीटर थ्रो के साथ खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर गोल्ड सीरीज का हिस्सा था।


🏅 डायमंड लीग के बाद दूसरी बड़ी जीत

नीरज चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में भी जीत हासिल की थी। महज चार दिन बाद उन्होंने गोल्डन स्पाइक मीट 2025 में भी अपना दबदबा कायम रखा।


📊 फाइनल रैंकिंग – गोल्डन स्पाइक मीट 2025

स्थानखिलाड़ीदेशथ्रो
🥇 1नीरज चोपड़ाभारत 🇮🇳85.29 मीटर
🥈 2डाउ स्मिटदक्षिण अफ्रीका84.12 मीटर
🥉 3एंडरसन पीटर्सग्रेनाडा83.63 मीटर
  • चोपड़ा की पहली थ्रो फाउल, दूसरी 83.45 मीटर
  • तीसरी थ्रो में 85.29 मीटर से लीड हासिल की
  • अंतिम थ्रो फाउल रहा, लेकिन लीड बरकरार रही

🇮🇳 नीरज का प्रदर्शन और अगला लक्ष्य

  • रियो ओलंपिक 2016 के विजेता थॉमस रोहलेर केवल 79.18 मीटर तक पहुंच सके
  • नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य: 5 जुलाई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक, जिसमें
    • एंडरसन पीटर्स
    • थॉमस रोहलेर
      फिर से आमने-सामने होंगे

स्पोर्ट्स की और खबरें पढ़ने की लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements