एक श्रद्धालु ने तिरुमला मंदिर को चांदी का 22 किग्रा वजनी बर्तन दान दिया

एक श्रद्धालु ने तिरुमला मंदिर को चांदी का 22 किग्रा वजनी बर्तन दान दिया
Share this news

तिरुपति, 04 नवंबर 2025 (भाषा)

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंगलवार को बताया कि हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने तिरुमला मंदिर को चांदी का एक बड़ा बर्तन (गंगालम) अर्पित किया है।

टीटीडी ने कहा कि 22 किलोग्राम वजनी और 30 लाख रुपये मूल्य का गंगालम जे श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा दान किया गया था।

टीटीडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘श्रीनिवासुलु रेड्डी ने मंगलवार सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर को 22 किलोग्राम वजन और 30 लाख रुपये मूल्य का चांदी का गंगालम अर्पित किया।’’ रेड्डी ने श्रीवारी मंदिर के सामने मंदिर के अधिकारियों को चांदी का गंगालम सौंपा। टीटीडी दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिर श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

About Post Author


Share this news
Advertisements