बागेश्वर धाम में बारिश के बाद पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

बागेश्वर धाम में बारिश के बाद पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
Share this news

छतरपुर (मप्र), 3 जुलाई 2025 (भाषा)

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम परिसर में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

हादसा कैसे? बागेश्वर धाम पंडाल हादसा

बमिठा पुलिस थाने के प्रभारी आशुतोष श्रोती ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में बारिश से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने अस्थाई पंडाल के नीचे शरण ली।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पंडाल गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को छतरपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान:

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर के निवासी राजेश कौशल ने बताया कि उनके ससुर श्यामलाल कौशल (50) की मौत पंडाल में लगे धातु के फ्रेम के सिर पर लगने से हुई।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के छह सदस्य बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे और वे बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन (शुक्रवार) से पहले उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements