मध्यप्रदेश में कफ सिरप से जुड़ी एक और मौत : बच्चे ने आयुर्वेदिक दवा पी थी

मध्यप्रदेश में कफ सिरप से जुड़ी एक और मौत : बच्चे ने आयुर्वेदिक दवा पी थी
Share this news

छिंदवाड़ा, 01 नवम्बर 2025 (भाषा)

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पांच महीने की एक बच्ची की आयुर्वेदिक कफ सिरप और एक दवा पाउडर पीने के बाद मौत हो गई।

एलोपैथिक कफ सिरप के सेवन से 24 बच्चों की मौत

इससे पहले, ‘कोल्ड्रिफ’ नामक एलोपैथिक कफ सिरप के सेवन के बाद 24 बच्चों की मौत हो गई थी, जिनमें से 21 छिंदवाड़ा, दो बैतूल और एक पांढुर्ना से थे। इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, जो एक बहुत ही ज़हरीला यौगिक है। ‘कोल्ड्रिफ’ के सेवन से हुई पिछली मौत के दो हफ्ते बाद यह ताज़ा मौत हुई है, जिससे द्रव दवाओं के इस्तेमाल से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।

कैसे हुई बच्चे की मौत

चौराई के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) प्रभात मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रूही मिनोटे की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उसे सर्दी और खांसी थी। उसके परिवार ने चार दिन पहले कुरथा दवा दुकान से ​​एक आयुर्वेदिक सिरप और कुछ दवा वाला पाउडर खरीदा था। दवा दुकान को सील कर दिया गया है।’’

सिरप और पाउडर के नमूने की जांच जारी

एसडीएम ने कहा,‘‘पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। सिरप और पाउडर के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। विसरा को जबलपुर की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफ एस एल) में भेज दिया गया है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।’’ ‘कोल्ड्रिफ’ से हुई मौतों के सिलसिले में, तमिलनाडु की श्रेसेन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया गया है। इस कंपनी ने यह कफ सिरप बनाया था।

छिंदवाड़ा के परासिया सरकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी ने डॉक्टरी पर्ची में कथित तौर पर यह सिरप लिखा था। उसे पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और वह अब भी न्यायिक हिरासत में है।

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

About Post Author


Share this news
Advertisements