गुना में तालाब में डूबने से दो नाबालिग भाइयों की मौत

गुना में तालाब में डूबने से दो नाबालिग भाइयों की मौत
Share this news

गुना,3 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना में तालाब में नहाने गए दो नाबालिग भाइयों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुना से 20 किलोमीटर दूर बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि इसी दौरान विक्रम और लड्डू काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकले तो उनके साथ तालाब में नहा रहे अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को सूचित किया।

तोमर ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, “शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।”

मृतक की पहचान:

  • विक्रम (13)
  • लड्डू (11)

गुना में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है और इस वजह से क्षेत्र के नदी और तालाब भरे हुए हैं।

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements