ग्वालियर : कीटनाशकों से गैस रिसाव की आशंका, एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

ग्वालियर : कीटनाशकों से गैस रिसाव की आशंका, एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर
Share this news

ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 04 नवंबर 2025 (भाषा)

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गेहूं के भंडार में रखे कीटनाशकों से निकली गैस के कारण चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता और बहन की हालत गंभीर है। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अतुल सोनी ने बताया कि गोला का मंदिर इलाके में स्थित यह घर शिवकुमार यादव का है, जिन्होंने गेहूं भंडारण केंद्र में कीटनाशक रखे थे।

उन्होंने कहा, “सत्येंद्र शर्मा, यादव के घर के भूतल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शर्मा, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी आज सुबह बेहोशी की हालत में पाए गए। लड़के की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत गंभीर है।” पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कीटनाशक से गैस का रिसाव हुआ है।

पुलिस के अनुसार, कीटनाशक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है और इसके विक्रेता से पूछताछ की जाएगी। सत्येंद्र शर्मा की बहन कृष्णा शर्मा ने कहा कि रिश्तेदारों को सुबह घटना के बारे में पता चला। उन्होंने दावा किया, “यह हादसा गैस के कारण हुआ, जो गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए लाए गए कीटनाशकों से निकली है।”

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

About Post Author


Share this news
Advertisements