डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम पर वोट पाने के लिए ग्वालियर में बेशर्मी भरा नाटक कर रही कांग्रेस : मोहन यादव

डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम पर वोट पाने के लिए ग्वालियर में बेशर्मी भरा नाटक कर रही कांग्रेस : मोहन यादव
Share this news

इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 जून 2025 (भाषा)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी दल डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम पर महज वोट पाने के लिए ग्वालियर में बेशर्मी से नाटक कर रहा है।

यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर के जीते जी और उनके निधन के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया।

वोट पाने के लिए बेशर्मी भरा नाटक कर रही कांग्रेस : मोहन यादव

मोहन यादव ने कहा लेकिन आज कांग्रेस के नेता आंबेडकर के नाम पर केवल वोट पाने के लिए ग्वालियर में बेशर्मी से नाटक कर रहे हैं। जनता सब जानती है और वह कांग्रेस के पाप भूली नहीं है।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के नेताओं ने पहले इसके ‘सारे प्रबंध’ किए कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा न लग सके।

उन्होंने कहा, “और आज जब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सामने इस प्रतिमा का मामला पहुंच चुका है, तो कांग्रेस के नेता प्रदेश भर में तमाशा कर रहे हैं।”

आपातकाल की 50वीं बरसी पर कांग्रेस पर तीखा हमला

यादव ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह पार्टी हमेशा से संविधान का मखौल उड़ाती रही है।

उन्होंने कहा,‘‘देश पर आपातकाल का कलंक कांग्रेस के शासनकाल में लगा था और लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था। इसके लिए कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व को जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।’’

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements