सागर में इंस्टाग्राम पर ‘लाइव’ आकर युवक ने किया सुसाइड

सागर में इंस्टाग्राम पर ‘लाइव’ आकर युवक ने किया सुसाइड
Share this news

सागर,5 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के सागर जिले में 20 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लाइव आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर शाहपुर कस्बे का है और मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है।

कभी किसी को लाइफ में प्यार ना करे कहते हुए की आत्महत्या

राहुल के भाई ने एक युवक से कहा कि राहुल इंस्टाग्राम पर लाइव है और फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है, जाकर उसको देखो। जब वह युवक घर पहुंचा तो राहुल मृत अवस्था में फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

आत्महत्या से पहले ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर लाइव के दौरान हुए राहुल ने किसी से प्रेम होने की बात की थी।

इंस्टाग्राम वीडियो में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मेरा ये आखिरी दिन है। मैं जीना नहीं चाहता यार… मैं फांसी लगाने वाला हूं… कभी किसी को लाइफ में प्यार ना करे…अभी आप लोग सब लाइव देखो।’’

राहुल यह कहने के बाद फंदे से लटक जाता है।

परिजनों ने लगाया छतरपुर की एक यूट्यूबर पर आरोप

राहुल के परिजन ने छतरपुर की एक यूट्यूबर पर राहुल को धोखा देने का आरोप लगाया है।

शाहपुर पुलिस पहुंची मौके पर मृतक के परिजनों से की पूछताछ

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शाहपुर थाने के प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी कि राहुल अहिरवार नामक एक लड़के ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।’’

मध्यप्रदेश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements