
पोर्ट ऑफ स्पेन, 5 जुलाई 2025(भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व कौशल, ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं का समर्थन करने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा।
25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान : प्रधानमंत्री मोदी
इसके साथ ही मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
मोदी ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान पर आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान से नवाजे जाने के बाद कहा, ‘‘मैं आपको, आपकी सरकार और जनता को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से मुझे सम्मानित करने के लिए अपका हार्दिक आभार जताना चाहता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान को हमारे संबंधों के प्रति जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं। एक करीबी और भरोसेमंद साझेदार के रूप में, हमने त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लोगों के लिए कौशल विकास पर जोर देना जारी रखा है।’’
मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो संसद को किया संबोधित
मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे दोनों देशों के बीच शाश्वत और गहरी दोस्ती का प्रतीक है। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से साझा गौरव के रूप में इस सम्मान को स्वीकार करता हूं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘पहली बार किसी विदेशी नेता को यह सम्मान प्रदान करना हमारे गहरे द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है, जो हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय समुदाय ने आज भी हमारी साझा परंपराओं, संस्कृति और रीति-रिवाजों को संरक्षित रखा है। राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़े ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं।’’
मोदी ने राष्ट्रपति कंगालू के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
मजबूत राष्ट्रों में छह गुण होने चाहिए : मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘संत तिरुवल्लुवर ने एक बार कहा था कि मजबूत राष्ट्रों में छह गुण होने चाहिए – एक बहादुर सेना, देशभक्त नागरिक, प्रचुर संसाधन, अच्छे जनप्रतिनिधि, मजबूत रक्षा और निष्ठावान सहयोगी जो हमेशा उनके साथ खड़े हों।’’

राष्ट्रपति कंगालू ने पीएम मोदी को किया संबोधित
सम्मान प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति कंगालू ने कहा, ‘‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो को इस बात की बेहद खुशी है कि आपने वर्षों से हमारे देश के लिए जो शानदार काम किया है तथा हमारे देश और वास्तव में हमारे क्षेत्र के प्रति जो करुणा और उदारता दिखाई है, उसके लिए आपको हमारे देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट के दौरान, ‘‘आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और सहायता के परिणामस्वरूप’’ त्रिनिदाद एवं टोबैगो में टीके की 40,000 खुराकें पहुंचीं। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा, ‘‘इस करुणापूर्ण कार्य ने दोनों देशों की सरकारों और लोगों के बीच दीर्घकालिक संबंधों को और मजबूत किया है।’’
अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे