वाशिंगटन, 16 अक्टूबर 2025 (भाषा)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके ‘‘मित्र’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।
ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘वह (मोदी) मेरे मित्र हैं, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं… हम उनके द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने से खुश नहीं थे क्योंकि इससे रूस को यह बेतुका युद्ध जारी रखने का मौका मिला। इस युद्ध में उन्होंने लाखों लोगों को खो दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है और (मोदी) ने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।’’
भारत रूसी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार
‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) के अनुसार, चीन के बाद भारत रूस से कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत खरीद में संभवत: तुरंत कटौती नहीं कर पाएगा, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से कोई तेल नहीं खरीदा जाएगा। मुझे नहीं पता, शायद यह बड़ी खबर हो। क्या मैं ऐसा कह सकता हूं?… वह रूस से तेल नहीं खरीद रहे हैं। यह शुरू हो चुका है। वह इसे तुरंत नहीं कर सकते…लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी।’’
चार साल पहले शुरू हुआ था रूस यूक्रेन युद्ध
डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका चाहता है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर दे ताकि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए पुतिन पर वित्तीय दबाव डाला जा सके। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति पुतिन से बस यही चाहते हैं कि वह इसे रोक दें, यूक्रेनियों और रूसियों को मारना बंद करें। वे बहुत सारे रूसियों की भी जान ले रहे हैं। यह एक ऐसा युद्ध है जिसे उन्हें एक सप्ताह में जीत लेना चाहिए था और अब यह अपने चौथे साल में प्रवेश कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होने के बाद भारत रूस के साथ ऊर्जा व्यापार फिर से शुरू कर सकता है।
ट्रंप ने की मोदी की प्रशंसा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर भारत तेल नहीं खरीदता है तो यह बहुत आसान हो जाएगा। वे तेल नहीं खरीदेंगे। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वे कुछ ही समय बाद रूस से तेल नहीं खरीदेंगे… और वे रूस के साथ फिर से खरीद युद्ध समाप्त होने के बाद करेंगे।’’ डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैंने वर्षों से भारत को देखा है। यह एक बेहतरीन देश है और हर साल आपके पास एक नया नेता होता है। कुछ तो कुछ महीनों के लिए (सत्ता में) रहते हैं और यह साल दर साल होता रहा है लेकिन मेरे मित्र लंबे समय से वहां हैं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से कोई तेल नहीं खरीदा जाएगा।’’
विदेश से जुडी और ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

