जापान के पूर्व प्रधानमंत्री तोमिची मुरायामा का 101 वर्ष की उम्र में निधन

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री तोमिची मुरायामा का 101 वर्ष की उम्र में निधन
Share this news

 तोक्यो, 17 अक्टूबर 2025 (एपी)

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री तोमिची मुरायामा का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 101 साल के थे। तोमिची मुरायामा 1995 के अपने ‘मुरायामा वक्तव्य’ के लिए जाने जाते थे जिसमें उन्होंने देश की आक्रामक नीतियों के शिकार एशियाई लोगों से माफी मांगी थी।

जापान की ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी’ की प्रमुख मिज़ुहो फुकुशिमा के बयान के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम जापान में तोमिची मुरायामा के गृहनगर ओइता के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ।

‘जापान सोशलिस्ट पार्टी’ के तत्कालीन प्रमुख रहे मुरायामा ने जून 1994 से जनवरी 1996 तक एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 15 अगस्त 1995 को जापान के बिना शर्त आत्मसमर्पण की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर माफी का बयान जारी किया था। जापान के समर्पण के बाद द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हो गया था।

विदेश से जुडी और ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements