शिवसुब्रमण्यम रमण ने पीएफआरडीए के चेयरपर्सन का पदभार संभाला

Share this news

नयी दिल्ली (भाषा) शिवसुब्रमण्यम रमण ने पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरपर्सन का पदभार शुक्रवार को संभाला लिया।

पीएफआरडीए ने बयान में कहा, भारत सरकार ने आठ अप्रैल 2025 की अधिसूचना के तहत उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति इसी तारीख से प्रभावी हो गई और यह उनके 65 वर्ष के होने या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी।

रमण 1991 बैच से भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

इसमें कहा गया, पीएफआरडीए में शामिल होने से पहले उन्होंने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्य किया।

रमण 2006 से 2013 तक मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और फिर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में कार्यकारी निदेशक भी रहे हैं।

About Post Author


Share this news
Advertisements