क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर 215वें स्थान पर रहा आईआईटी खड़गपुर

Share this news

कोलकाता (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर को नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारतीय शिक्षण संस्थानों के बीच चौथा और वैश्विक स्तर पर 215वां स्थान मिला है। संस्थान ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

संस्थान ने महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए पिछली रैंकिंग की तुलना में सात स्थान की छलांग लगाई है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 ने दुनिया भर के 8,467 संस्थानों का मूल्यांकन कर अंतिम सूची में 1,501 विश्वविद्यालयों को शामिल किया।

आईआईटी दिल्ली रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाला भारतीय संस्थान रहा है। आईआईटी-दिल्ली ने दो वर्षों में 70 से अधिक स्थानों की छलांग लगाकर प्रतिष्ठित सूची में 123वां स्थान हासिल किया है।

प्रोफेसर अमित पात्रा ने अपने उत्तराधिकारी, नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को कार्यभार सौंपने से पहले नवीनतम रैंकिंग पर कहा, “यह वैश्विक मान्यता ज्ञान के सृजन, प्रसार और सामाजिक प्रभाव में उत्कृष्टता के हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है। हम वैश्विक स्तर पर नवाचार और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

About Post Author


Share this news
Advertisements