इस दिवाली कैसे करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न : सरल और प्रभावी उपाय

इस दिवाली कैसे करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न : सरल औरप्रभावी उपाय
Share this news

दीपावली 2025

दिवाली का त्योहार माँ लक्ष्मी की पूजा और उनके आशीर्वाद के बिना अधूरा है। धन, समृद्धि और खुशहाली की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशिष्ट रीति-रिवाज और उपाय हैं जिनका पालन करने से पूरे वर्ष घर में खुशहाली बनी रहती है। जानिए इस दिवाली कैसे करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न और दिवाली को बनाए बेहद खास।

  1. घर की सफाई और सजावट
    माँ लक्ष्मी स्वच्छ और सुव्यवस्थित घर में ही वास करती हैं। इसलिए दिवाली से पहले घर का अच्छी तरह से सफाई करें, फालतू सामान हटाएं और रंगोली तथा दीयों से घर को सजाएं। मुख्य द्वार पर खासकर दीपक जलाएं जिससे मां लक्ष्मी का आह्वान होता है।
  1. लक्ष्मी पूजा का विधिपूर्वक आयोजन
    पूजा स्थल पर माँ लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र रखें। पूजा के समय शुद्ध घी का दीपक जलाएं और लाल कपड़े पर पूजा करें। गणेशजी और सरस्वती की पूजा भी साथ करें, क्योंकि वे समृद्धि और ज्ञान के देवता हैं। देवी लक्ष्मी को कमल का फूल, मिश्री, सुपारी, और चावल अर्पित करें। लक्ष्मी माता के मंत्रों का जाप, जैसे “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः”, अत्यंत शुभ माना जाता है।
  1. चांदी का हाथी रखना
    पूजा स्थान पर चांदी का हाथी रखना माँ लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। इससे धन की वृद्धि के साथ-साथ नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव कम होते हैं। पूजा के बाद लाल रंग की पोटली में कमलगट्टा, कौड़ियां, सुपारी आदि रखकर तिजोरी में सुरक्षित रखें।
  1. विशेष उपाय और दान
     दिवाली की रात अशोक के पेड़ की जड़ को गंगाजल में धोकर पैसे रखने वाली जगह पर रखें, इससे धन की वृद्धि होती है।
     नैवेद्य के रूप में घर में बनी खीर, मिठाई और ताजे फल जरूर अर्पित करें।
    गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें; यह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रभावी तरीका है।
  1. शुभ मुहूर्त में पूजा करें
    दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त फलदायक होता है। सही समय पर पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा जल्दी प्राप्त होती है। रात 8 बजे से 12 बजे के बीच पूजा करना शुभ माना जाता है।
  1. मन और भावनाएं शुभ रखें
    पूजा करते समय मन में सद्भाव, श्रद्धा और भक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है। गुस्सा, द्वेष और नकारात्मक भावनाएं पूजा की ऊर्जा को कमजोर कर देती हैं। इसलिए मन को शुद्ध रखते हुए पूजा करें।

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर की सफाई, सजावट, विधिपूर्वक पूजा, शुभ मुहूर्त का पालन और दान करना आवश्यक है। इसके साथ ही भक्तिभाव और शुद्ध मन के साथ पूजा करना माँ लक्ष्मी की कृपा पाने का सर्वोत्तम तरीका है। इस दिवाली इन सरल उपायों को अपनाकर माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है, जिससे धन-समृद्धि और सुख-शांति बनी रहेगी।

दिवाली से जुडी और ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements