आमिर खान अभिनीत ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए

सितारे जमीन पर आमिर खान
Share this news

dainikmp.com | एंटरटेनमेंट | बॉलीवुड | जून 27, 2025(भाषा)

अभिनेता आमिर खान की फिल्म “सितारे ज़मीन पर” ने पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 88.69 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म रिलीज़ डेट : 20 जून 2025

आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म “सितारे ज़मीन पर” 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह वर्ष 2007 की मशहूर फिल्म “तारे ज़मीन पर” का सीक्वल है।

दमदार स्टार

  • आमिर खान
  • आरूष दत्ता,
  • गोपी कृष्ण वर्मा,
  • संवित देसाई,
  • वेदांत शर्मा,
  • आयुष भंसाली,
  • आशीष पेंडसे,
  • ऋषि शहानी,
  • ऋषभ जैन,
  • नमन मिश्रा
  • सिमरन मंगेशकर

फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है।

फिल्म निर्माणकर्ता

इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है। फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग बच्चों को सिखाते हैं।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements