
लंदन, 2 जुलाई 2025 (भाषा)
पूरी दुनिया में मशूहर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा है कि वह अपने काम पर गर्व महसूस करना चाहती हैं और यही कारण है कि वह हमेशा सार्थक भूमिकाएं निभाने का प्रयास करती हैं।
ऐसे किरदार निभाती हू जो ‘‘दिखावटी” न हों : प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस की ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर नयी फिल्म ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट’’ आई है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह हॉलीवुड सितारों इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ अभिनय करती हुई नजर आ रही हैं।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं जो काम करती हूं, उस पर गर्व करना चाहती हूं। इसलिए मैं ऐसे किरदार निभाने की कोशिश करती हूं जिनमें क्षमता हो, जो मजबूत हों और जो फिल्मों में कुछ खास कर सकें, न कि दिखावटी हों।’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म करने पर गर्व है क्योंकि यह मजेदार है… दुनिया एक मुश्किल जगह पर है और हमें हंसाने के लिए कुछ चाहिए।’’
प्रीमियर कार्यक्रम में प्रियंका के पति एवं संगीतकार निक जोनस और उनकी चचेरी बहन एवं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ-साथ जॉन सीना भी शामिल हुए।
फिल्म ‘‘नोबडी’’ से प्रसिद्ध इल्या नैशुल्लर द्वारा निर्देशित “हेड्स ऑफ स्टेट” में एल्बा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है और सीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका निभाई है।
फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें