वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया 180 पर ऑलआउट, विंडीज की भी खराब शुरुआत

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच 2025
Share this news

जेडेन सील्स और शामार जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया ढेर, किंग की पारी से उम्मीदें बाकी

dainikmp.com | खेल समाचार | क्रिकेट | वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 2025

ब्रिजटाउन, 26 जून 2025।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को महज 180 रनों पर ढेर कर दिया, लेकिन इसके जवाब में खुद भी 4 विकेट गंवाकर 57 रन ही बना पाई है। खेल के अंत में ब्रेंडन किंग 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।


🔥 ऑस्ट्रेलिया की पारी: ख्वाजा और हेड के अलावा कोई नहीं चला

बल्लेबाजरनगेंदें
उस्मान ख्वाजा4782
ट्रेविस हेड5971
पैट कमिंस2836
  • मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन फेल
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ यह ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे कम स्कोर है।

🎯 वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ चमके

गेंदबाज़विकेटरन
जेडेन सील्स560
शामार जोसेफ446
  • जोसेफ की शुरुआती स्पेल ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को कांपने पर मजबूर कर दिया।

📉 वेस्टइंडीज की पारी में भी संकट

विंडीज की शुरुआत भी कमजोर रही। टीम ने 57 रन तक 4 विकेट गंवा दिए।

बल्लेबाजरन
ब्रेंडन किंग23*
अन्य10 से कम

About Post Author


Share this news
Advertisements