कटनी : एनकेजे पुलिस ने 1100 अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा ट्रक किया जप्त

कटनी : एनकेजे पुलिस ने 1100 अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा ट्रक किया जप्त
Share this news

रात्रि में वाहन चैकिंग के दौरान शराब के अवैध परिवहन की शंका पर हुई कार्रवाई 

कटनी ,29 अक्टूबर 2025 (दैमप्र)

एनकेजे थाना पुलिस ने शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा है। बताया जाता है कि जिस ट्रक को एनकेजे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया तो उसमें 1100 अंग्रेजी शराब की पेटियों से भी अधिक मात्रा में शराब रखी हुई पाई गई। पुलिस ने शराब की पेटियों से भरे ट्रक को जब तक कर लिया है।

पुलिस ने किया पेटियों से लदे ट्रक को जप्त

बताया जाता है की एनकेजे पुलिस टीम ने शराब के परिवहन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की छिंदवाड़ा से एक ट्रक शराब शहडोल ले जाई जा रही थी। सोमवार की रात एनकेजे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की पेटियों से लदे ट्रक को जप्त किया है। ट्रक में करीब 1100 पेटी से भी अधिक अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई है।

पुलिस द्वारा छानबीन जारी

पुलिस के मुताबिक एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 1142 को पकड़ा। ट्रक शराब से लदा हुआ था। बताया जाता है की यह ट्रक छिंदवाड़ा से शहडोल की ओर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे रोककर जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। एनकेजे थाना पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला अवैध शराब परिवहन से जुड़ा हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार यह बरामदगी जिले में अवैध शराब नेटवर्क के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। प्रकरण को लेकर एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि एनकेजे थाना पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है कि किसका ट्रक था और कहां जा रहा था। शराब ट्रक में अवैध था या वैध इसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। पकड़ा गया ट्रक किसका था और कहां जा रहा था। शराब ट्रक में अवैध थी या परमिट की शराब ले जाई जा रही थी प्रकरण की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements