कटनी, 29 अक्टूबर 2025 (दैमप्र)
जबलपुर रेलखंड पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब चलती ट्रेन में एक यात्री की 30 से अधिक चाकू वार से हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की हत्या उसके मामा-ससुर ने की है। घटना के बाद उधनापुर ट्रेन के एस 4 कुछ में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुरम निवासी मृतक 31 शैलेन्द्र हांडिया अपनी पत्नी के मायके पक्ष के रिश्तेदारों के साथ सतना से लौट रहा था। इसी दौरान मामा-ससुर से उसका विवाद हुआ और देखते ही देखते उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने लगातार 30 बार वार किया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन के कटनी और जबलपुर स्टेशन के बीच यह घटना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से उतरकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

