कटनी, 01 नवम्बर 2025 (दैमप्र)
कटनी जिले जिले की बड़वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झरेला में शुक्रवार को मुक्तिधाम की जमीन पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने एक मृत महिला के शव को मुक्तिधाम पर रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप और सीमांकन के आश्वासन के चार घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार हो सका।
क्या हैं मामला?
घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास की है, जब ग्राम की बुजुर्ग महिला गेंदाबाई विश्वकर्मा की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए ग्राम में स्थित दशकों पुराने मुक्तिधाम पहुंचे। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यहां ग्राम के ही नाथू सिंह और उनकी पुत्री ज्योति सिंह ने अंतिम संस्कार करने से रोक दिया।
शव को मुक्तिधाम पर रखकर प्रदर्शन
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत महिला गेंदाबाई के शव को मुक्तिधाम पर रखकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि नाथू सिंह नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से इस मुक्तिधाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है और अब अंतिम संस्कार जैसी पवित्र क्रिया में भी बाधा डाल रहा है।
ग्रामीणों ने लगाया नाथू सिंह पर आरोप
स्थानीय नागरिक अवसर पाल ने बताया हम सभी ग्रामीण कई दशकों से इसी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार करते चले आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नाथू सिंह ने यहां कब्जा कर लिया है और अब हमें हमारे अपने पूर्वजों का अंतिम संस्कार करने से रोका जा रहा है।ग्राम सरपंच गुड़िया बाई पाल ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया जिस जमीन को नाथू सिंह अपनी निजी भूमि बता रहे हैं, उस पर ग्राम पंचायत के द्वारा वृक्षारोपण और फेंसिंग (चारदीवारी) का कार्य कराया जा चुका है। इसके बावजूद मुक्तिधाम पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
विवाद और विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें शांत करने का प्रयास किया।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जमीन के उचित सीमांकन और अवैध कब्जे को हटाने का आश्वासन दिया। करीब चार घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासन की समझाइश और ठोस आश्वासन पर ग्रामीण धरना समाप्त करने को राजी हुए। इसके बाद महिला गेंदाबाई विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार संपन्न हो सका। फिलहाल मृतक के परिजन और ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों के सीमांकन के वादे पर शांत हुए हैं। प्रशासन ने जल्द ही इस जमीन विवाद को सुलझाने का आश्वासन दिया है।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

