सरदार पटेल के 150 वे जन्मोत्सव पर एकता दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा खिलाड़ियों, एनसीसी,स्काउट के कैडेट्स ने लिया भाग
कटनी, 01 नवम्बर 2025 (दैमप्र)
जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म उत्सव को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी स्काउट के कैडेट्स, ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों, युवाखिलाड़ियों, सृजन समूह की बालिकाओं, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिसिंग के बालको ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ का आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से 3 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ के दौरान बच्चों को ग्लूकोज, पानी, फर्स्ट एड एम्बुलेंस आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। दौड़ के दौरान सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। छात्रों ने मैराथन में भाग लेकर देश की अखंडता,राष्ट्रीय एकता एवं सहभागिता का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी परिसर में रन फॉर यूनिटी के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ एकता, हरित चेतना एवं सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जनप्रतिनिधि सुरेश सोनी, अंकिता तिवारी, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित कलेक्ट्रेट प्रशासन एवं खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वृक्षों की देखरेख कर हरियाली व स्वच्छता को बढ़ावा देंगे, ताकि एकता के साथ-साथ प्रकृति की सुरक्षा का भाव भी मजबूत हो सके।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला सीईओ ने दिलाई शपथ
शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। राज्य शासन के निर्देश पर एकता,अखंडता,सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने, सभी की सहभागिता और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन किए जाते हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर के अलावा ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार, विजयलक्ष्मी मरावी, मृगेंद्र सिंह,शबाना बेगम, योगेंद्र कुमार असाटी, सुरभित अग्रवाल, पंकज नामदेव, मंजुल मयंक त्रिपाठी,अवधेश मिश्रा,नरेश राठौर, उमेश सोनी, कमलाकर मिश्रा, संजय, शेख आरिफ मोहम्मद, सुशील सेन,सोहन दाहिया, सीमा बिरहा,किरण सिंह, रोहित श्रीवास, हरिशंकर शुक्ला वाहन चालक, राजकुमार एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

