
कटनी 4 जुलाई 2025 (दैमप्र)
आगामी धार्मिक एवं सामाजिक पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
कटनी पुलिस का फ्लैग मार्च
यह फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारियों चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल की सहभागिता से विभिन्न संवेदनशील एवं प्रमुख क्षेत्रों में किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए गश्त बढ़ाने, सूचना तंत्र को सक्रिय रखने एवं सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा रणनीतिक तैनाती के साथ ही आवश्यक बल की रिजर्व में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
ड्रोन कैमरों के माध्यम से होगी निगरानी
इसके अतिरिक्त आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। ड्रोन से निगरानी का उद्देश्य भीड़-प्रबंधन, यातायात नियंत्रण तथा उच्च स्थानों से निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाना है। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या अनुचित आचरण की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें