पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई आईसीजेएस कार्यशाला

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई आईसीजेएस कार्यशाला
Share this news

थानों एवं न्यायालय में तैनात पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण,ऑनलाइन मेडिको-लीगल रिपोर्टिंग व्यवस्था लागू करने के निर्देश

कटनी 3 जुलाई 2025 (दैमप्र)

बुधवार  को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया द्वारा ऑनलाइन प्रक्रियाओं के तहत पुलिस की कार्य प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य कारण मध्यप्रदेश शासन द्वारा कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता एवं तत्परता लाने हेतु ऑनलाइन मेडिको-लीगल रिपोर्टिंग प्रणाली को लागू किया जाना है। इस व्यवस्था के तहत अब एमएलसी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं पीएमसी रिपोर्टें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

एमएलसी एवं पोस्टमॉर्टम अब ऑनलाइन उपलब्ध

एमएलसी एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों को ‘मेडलैप,मेडलीफ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट अब अधिकतम 24 घंटे के भीतर पुलिस एवं संबंधित एजेंसियों को प्राप्त हो सकेगी।

पोर्टल को सीसीटीएनएस प्रणाली से जुडा हुआ है जिससे पुलिस, अस्पताल, न्यायालय और जेल विभाग के बीच बेहतर समन्वय हो सके। यह निर्णय डिजिटल प्रशासन, कानूनी प्रक्रिया में पारदर्शिता, और आपदा प्रबंधन की दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण के दौरान ई- साइन, एफआईआर विवरण, ऑनलाइन गिरफ्तारी फॉर्म, ई- साक्ष्य, जमानत याचिका की ऑनलाइन रिक्वेस्ट, डाटा बैंक अपडेट करने के संबंध में, डाटा क्वालिटी एवं क्वांटिटी, ऑनलाइन पीएम फॉर्म, ऑनलाइन एमएलसी आदि तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements